युवक की हत्या से इलाके में सनसनी,पुलिस जांच में जुटी
अम्बेडकरनगर - गांव के बाहर चकरोड के बगल युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक के सिर में चोट के निशान हैं और बगल में कारतूस बरामद हुआ।
मामला बेवाना थाना क्षेत्र के संगिया नारायणपुर गांव के निकट का है। जहां शनिवार की सुबह बाइक के बगल युवक का शव देखा गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। युवक की पहचान विनोद पुत्र बाबूराम उपाध्याय निवासी उस्मापुर थाना मालीपुर के रूप में हुई। युवक के चेहरे पर चोट के निशान और बगल में कारतूस मिला है।आशंका का जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।