सपा विधायक नें 450 छात्रों को वितरित किया स्मार्टफोन
अम्बेडकरनगर -- शुक्रवार को सर्वोदय पीजी कॉलेज शाहपुर औरांव में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीए(स्नातक) के 450 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विधायक त्रिभुवन दत्त ने शिक्षा के महत्व एवं डिजिटल समय में तकनीकी शिक्षा विषय पर विस्तार रूप से जानकारी दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो संसाधन के अभाव में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते हैं उनके लिए स्मार्टफोन वरदान है। स्मार्टफोन के जरिए युवाओं को तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए और छात्रों को स्मार्टफोन का उपयोग नवाचार तथा तकनीकी ज्ञान के लिए ही करना चाहिए,जिससे पढ़ाई में मदद मिलेगी।सपा विधायक त्रिभुवन नें अनामिका,अंजली,अंजू गौतम, अंकिता दूबे,निशा समेत कई अन्य छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक राहुल दत्त यशवर्धन तथा संचालन पंकज मिश्र नें किया।उक्त मौके पर प्रबंधक बदामा देवी,प्राचार्य डॉक्टर अमित सिंह, अश्विनी पांडेय,अशोक पाण्डेय, डॉ सुनील प्रजापति,डॉ रीता प्रजापति,डॉ इशलावती देवी, रामप्यारे निषाद,आशु सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय,अजय एडवोकेट, मायाराम गौतम,अनिल कुमार,संजय गौतम, बांकेलाल,रोशन गौतम समेत बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे।