सड़क हादसे में युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
अम्बेडकरनगर -- मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के बाद घर पहुंचनें पर हालत बिगड़ गई और मौत हो गई,युवक की मौत से स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामला आलापुर थाना अंतर्गत शाहपुर औरांव गांव से जुड़ा हुआ है। जहां बीते 30 जून को सुरेंद्र पुत्र बनारसी सहिजना हमजापुर गांव से खाना बनाने की बाद पैदल वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान आलापुर थानें के सामने अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने विपरीत दिशा से टक्कर मार दिया जिसमें सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सुरेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से इलाज के लिए जिला अस्पताल तथा गंभीर हालत में लखनऊ निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से वापस घर पहुंचे युवक की बुधवार की देर शाम मौत हो गई।युवक की मौत से स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।सुरेंद्र के पुत्र विजय नें मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग किया।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रधान संघ की अध्यक्ष घनश्याम यादव प्रधान प्रतिनिधि दीपक मौर्य सपा नेता हेमंत यादव,प्रदीप, निर्दोष नें पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।