बारिश में घर गिरने से महिला की मौत,पति की हालत गंभीर
अम्बेडकरनगर -- आलापुर थाना क्षेत्र के विमावल गांव के चूहड़पुर पुरवे में रात में लगभग 2:00 बजे करकटनुमा घर गिरने से सो रही महिला लाली देवी (80 वर्ष)पत्नी रामलोचन कनौजिया की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि रामलोचन गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्राम प्रधान श्याम जी तिवारी ने मामले की जानकारी पुलिस टीम को दिया। बुधवार की सुबह जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही नायब तहसीलदार राजकपूर ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।