खेलकूद से होता है शारीरिक तथा मानसिक विकास - मनोज यादव
अम्बेडकरनगर -- नवयुवक मंगल दल जल्लापुर के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को अम्बारी व सेमरा के बीच खेला गया। जिसमें अम्बारी की टीम विजेता रही।सेमरा के कप्तान ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। तो वही बैटिंग करने उतरी अंबारी की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाया । वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेमरा की टीम 10 ओवर में 7 विकेट गवा कर 122 रन पर ही सिमट गई। अम्बारी के खिलाड़ी विक्की मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का रहे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पत्रकार मनोज यादव रहे। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों के अंदर ऊर्जा का विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से क्रिकेट के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता बढ़ रही है। आज के समय में ग्रामीण क्षेत्र से ही तमाम प्रतिभाएं निकालकर जो जिले व प्रदेश स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि मनोज यादव द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तो वहीं मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज रहे विक्की को भी नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुभाष सौरभ त्रिपाठी रजनीश गोलू यादव रामशकल हरीलाल अजीत कुमार अरुण ऋषभ आलोक उमाकांत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।