अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल
अम्बेडकरनगर-- सवारियों से भरा हुआ आटो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद पलट गया जिससे ऑटो में सवार दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि आजमगढ़ जनपद के रतुआपार गांव के दर्जन भर परिवार के सदस्य एक निजी ऑटो में सवार होकर जलालपुर के जल्दीपुर गांव गए थे।जहां शुक्रवार को दोपहर बाद परिवार के सदस्य वापस लौट रहे थे।इसी दौरान आलापुर थाना अंतर्गत बाभनपुर गांव के निकट ऑटो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद पलट गया।जिस ऑटो में सवार शीला देवी,गायत्री,हीरामती, मंतरा,इशरावती देवी,सावित्री समेत दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया।ऑटो विद्युत पोल से टकराने के बाद पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है।