महिला की मौत के आरोपी झोलाछाप चिकित्सक को पुलिस ने भेजा जेल
अम्बेडकरनगर -- झोलाछाप चिकित्सक द्वारा किये गये महिला के ऑपरेशन के बाद हुई मृत्यु मामले में वांछित चल रहे फरार चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जहांगीरगंज के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी बुद्धिराम ने कुछ दिन पूर्व अपनी पत्नी शोभा देवी के गुर्दे में पथरी के ऑपरेशन के लिए माडरमऊ में एक झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक में भर्ती कराया ऑपरेशन के बाद महिला की हालत काफी बिगड़ती गई 17 मार्च को चिकित्सक द्वारा उसे कहीं अन्यत्र दिखाने के लिए रेफर कर दिया परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही महिला की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया महिला के पति की तहरीर पर क्लीनिक संचालक आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहरपार निवासी सूरज कुमार उर्फ गोलू के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस उसकी तलाश में लग गई उधर आरोपित ने अपने बचाव के लिए उच्च न्यायालय की शरण ली लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिल सका इसी बीच गुरुवार को जहांगीरगंज पुलिस ने सुबह 9:30 बजे अलऊपुर पुलिया के पास से सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार झोलाछाप चिकित्सक को जेल भेज दिया गया है।