बिड़हर घाट से युवक के नदी में कूदनें की आशंका
अम्बेडकरनगर। युवक ने आत्महत्या किए जाने की बात कहकर वीडियो बनाया और अपने परिजनों को भेज दिया। युवक की गाड़ी बिड़हर घाट पुल पर लावारिस हालत में मिली जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस टीम को दिया युवक के आत्महत्या किए जाने की आशंका से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बिड़हर घाट पुल का है। शनिवार को हंसवर थाना क्षेत्र के भूलेपुर गांव निवासी मोहम्मद सलमान (21 वर्ष)पुत्र अय्यूब नें पुल पर अपनी गाड़ी खड़ी करके वीडियो बनाया जिसमें कहा कि यह मेरी जिंदगी का आखरी वीडियो है मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो गया हूं और दो-तीन लोगों के यहां मेरा बकाया धन है जिसे लेकर बहन की शादी कर देना मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।मोहम्मद सलमान ने वीडियो परिजनों को भेजा इसके बाद परिजन खोजबीन करते हुए बिड़हर पुल पर पहुंचे जहां युवक की बाइक लावारिस हालत में पड़ी मिली सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।