अम्बेडकरनगर। शनिवार को अराजक तत्वों ने माहौल बिगड़ने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन की सक्रियता के चलते उनके मंसूबे सफल नहीं हो सके।वही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम पर नाराजगी जताई।
बता दें कि शनिवार को जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सुलेमपुर(गोलपुर) गांव में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर अराजक तत्वों ने गोबर पोतकर माहौल खराब करने का प्रयास किया।मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम सक्रिय हो गई और अंबेडकर प्रतिमा की साफ सफाई करवाया। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी के जिला संयोजक सुनील चौधरी जिला उपाध्यक्ष अविनाश भारती,अनिल राज समेत बड़ी संख्या में भीम आर्मी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना पर नाराजगी जताते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया।इस पर थानाध्यक्ष दीपक रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अराजक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अराजक तत्वों ने किया माहौल बिगड़ने की साजिश,सतर्क हुआ प्रशासन
August 19, 2023
0
Tags