Type Here to Get Search Results !

नदी का जलस्तर बढ़ने से गांवों में घुसा पानी,मुश्किल में जिंदगानी

अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के पूर्वी छोर पर स्थित अराजी देवारा एवं माझा कम्हरिया गांव में बाढ़ के चलते ग्रामीणों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है।नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते पानी गांव में घुस गया है और फसलें भी जलमग्न हो गई हैं।प्रशासन द्वारा अभी तक ठोस इंतजाम नहीं किए जाने के चलते लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है।

आपको बता दें कि आलापुर तहसील अंतर्गत माझा कम्हरिया, अराजी देवारा, सिद्धनाथ, समेत कई अन्य पुरवे में नदी का पानी पहुंचाने के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।गांव के चारों तरफ जलभराव हो गया है जिसके चलते बीमारियों के पनपने का खतरा उत्पन्न हो गया है।वहीं आराजी देवारा ग्राम पंचायत के प्रसाद कुर्मी का पुरवा में सड़क पर पानी बहाने के चलते और पुल नहीं होने के कारण लोगों को नाव से आवागमन करना पड़ रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से रात में जीव-जंतुओं का खतरा रहता है जिसके चलते ग्रामीण रात्रि में जागकर घर एवं परिजनों की रखवाली करते हैं। सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से सैकड़ो बीघा फैसले जलमग्न हो गई है जिससे पशुओं के चारे का संकट भी उत्पन्न हो गया है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन द्वारा स्थाई इंतजाम किए जाने का दावा किया जाता है लेकिन अभी तक व्यवस्था मुकम्मल नहीं हो सकी है।नौजवान भारत सभा के मित्रसेन नें कहा कि हर वर्ष बाढ़ का पानी आता है लेकिन स्थाई निदान के बजाय केवल खानापूर्ति की जाती है उन्होंने कहा कि बाढ़ से पहले नदियों में जमी गाद की सफाई, बंधे से संपर्क मार्ग को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य, रैन बसेरे का निर्माण कार्य एवं अस्पताल का निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए तो आते हैं लेकिन उन्हें समस्याएं नजर नहीं आती है उन्होंने मांग किया कि तत्काल बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और राहत सामग्री भी वितरित की जाए जिससे ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415145202

Below Post Ad