अम्बेडकरनगर।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर भ्रमण किया।
शनिवार को रामनगर में एसडीएम सौरभ शुक्ला,क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंडित त्रिपाठी के नेतृत्व में संयुक्त रुप से पंडित राम अवध बाल विद्या मंदिर व स्मारक इंटर कालेज मसेना मिर्जापुर रामनगर के छात्र-छात्राओं ने बैंड बजे के साथ पद मार्च करते हुए तिरंगा यात्रा निकाल कर राष्ट्रीयता की अलख जगाई। प्रबंधक विजय नारायण पांडे तथा प्रधानाचार्य एनबी यादव,जयशंकर त्रिपाठी,शीतला प्रसाद दूबे,रामवेज त्रिपाठी, अवधेश विश्वकर्मा, देवेंद्र प्रसाद मिश्र अनूप,शशिबाला त्रिपाठी, शशिकला यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ "भारत माता की जय " सहित अन्य राष्ट्रीय नारों का जय घोष करते हुए यात्रा विद्यालयों से निकल कर रामनगर चौक होते हुए आलापुर तहसील मुख्यालय पहुंच कर वापस हुई।ऐतिहासिक यात्रा निकालकर छात्रों नें किया जनजागरण
August 19, 2023
0
Tags