अम्बेडकरनगर। महासचिव बनाए जाने के 3 महीने के भीतर ही सपा नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हालांकि उन्होंने कहा है कि वह पार्टी में कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे।
महासचिव का इस्तीफा चर्चा का विषय बना हुआ है।बता दें कि जिले के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा महासचिव श्याम नारायण यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सपा जिलाध्यक्ष भेजे गए पत्र में श्याम नारायण यादव ने कहा कि अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं पार्टी में कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे हालांकि यह पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है क्योंकि एक तरफ जहां सपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है वहीं दूसरी तरफ मनोनीत पदाधिकारी का इस्तीफा चर्चा का विषय बना हुआ है। दूरभाष पर बातचीत के दौरान सपा नेता श्याम नारायण यादव ने इस्तीफे की पुष्टि किया है।