अम्बेडकरनगर ।रास्ते पर पक्का निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत व राजस्व टीम ने हटवाया इस दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।
मामला जहांगीरगंज नगर पंचायत के नेवारी दुराजपुर गांव का है।गांव निवासी रियाजुलहक ने गत दिवस जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसकी कृषि भूमि पर पहुंचने के रास्ते पर गांव के ही अंसार अहमद ने पक्का निर्माण अतिक्रमण कर लिया है,अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी।इसके बाद एसडीम आलापुर के आदेश अनुपालन में नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की कोशिश की गई लेकिन आरोपी पक्ष के विरोध के चलते यह कोशिश सफल नहीं हुई जिसके बाद अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी ने एसडीएम से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में राजस्व टीम की मांग की थी उसी के तहत शुक्रवार शाम को नायब तहसीलदार कौशलकांत मिश्रा तथा अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटवाना शुरू किया तो हंगामा शुरू हो गया विपक्षी की तरफ से महिलाएं व पुरुष विरोध में उतर आए बवाल बढ़ता देख महिला पुलिस टीम भी मौके पर बुलाई गई और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया पुलिस कार्रवाई के बीच अतिक्रमण हटवा दिया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के मुताबिक मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी तथा नायब तहसीलदार कौशल कांत मिश्रा ने बताया कि कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ था। मौके पर टीम द्वारा आक्रमण हटवा दिया गया है।अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को झेलना पड़ा विरोध, 4 युवक हिरासत में
August 18, 2023
0
Tags