अंबेडकरनगर। परिषदीय विद्यालयों में भौतिक संसाधनों को बेहतर किया जा रहा है और जहांगीरगंज शिक्षा क्षेत्र में अलग-अलग विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के जरिए नौनिहालों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है।
इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडेय एवं बीडीओ अनिल कुशवाहा नें संयुक्त रुप से जहांगीरगंज शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरियांव एवं प्राथमिक विद्यालय हरदिहां में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में भी संसाधन बेहतर किया जा रहे हैं,स्मार्ट क्लास के जरिए नौनिहालों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है जिससे उनका चतुर्दिक विकास हो सके।उन्होंने कहा कि जहांगीरगंज शिक्षा क्षेत्र में अब तक 17 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाकर प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप के जरिए नौनिहालों को शिक्षा दी जा रही है,जिससे उनका मानसिक विकास एवं भविष्य बेहतर हो सके।खंड शिक्षा अधिकारी संतोष पांडेय ने दावा किया कि सभी विद्यालयों में भौतिक संसाधनों को और बेहतर किया जाएगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह शिक्षक संघ के मंत्री रामकेवल यादव एआरपी अनिल यादव, शिवाकांत यादव,दिलीप के अलावा प्रधानाध्यापिका इशरावती देवी,हनुमान यादव समेत शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।