अम्बेडकरनगर। रोडवेज बस नें बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,मौत के बाद परिवारी जनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला जहांगीरगंज थाना के नरियांव बावली चौक के निकट का है।बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 10:00 बजे गुलरहा गांव निवासी अभय (23वर्ष)पुत्र ओमप्रकाश यादव आलापुर थाना अंतर्गत ढ़ोलबजवां बाजार से दुकान बंद कर घर आ रहे थे।जहांगीरगंज- बसखारी मुख्य मार्ग पर बावली चौक के निकट पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही रोडवेज बस नें युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अविवाहित युवक की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही है,मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।रोडवेज बस नें युवक को कुचला,मौत से परिजनों में कोहराम
February 09, 2024
0
Tags