अंबेडकरनगर। शनिवार को पंडित राम अवध स्मारक इंटर कॉलेज मसेना मिर्जापुर रामनगर में 12 वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई, इस कार्यक्रम में छात्रों को परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी देते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जेबी सिंह ने कहा कि 12वीं के बाद कैरियर का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है,जिससे भविष्य का निर्धारण होगा उन्होंने छात्रों से परीक्षा की तैयारी में जुटनें का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी हौसिला प्रसाद ने कहा कि विदाई जीवन में घटित होने वाली एक परंपरा है,मनुष्य के जीवन में कई ऐसा मोड़ आता है जहां विदाई दी जाती है।उन्होंने छात्रों से को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक एवं नैतिक ज्ञान अर्जन करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक विजय नारायण पांडेय ने कहा कि जो ज्ञान शिक्षण संस्थान में दिया गया है,छात्र उसको अपने जीवन में उतार कर आगे बढ़ें। इस मौके पर प्रवक्ता डॉक्टर ओएन सिंह एवं डाक्टर लालजीत राम ने छात्रों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य जयशंकर त्रिपाठी,शीतला प्रसाद दुबे समेत कई अन्य लोगों ने संबोधित किया।इस मौके पर जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए सीनियर छात्रों को विदाई दिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एनबी यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।विदाई समारोह में नम हुई छात्रों की आंखें,अतिथियों ने बढ़ाया हौसला
February 10, 2024
0
Tags