अंबेडकरनगर। पंडित राम अवध बाल विद्या मंदिर रामनगर आलापुर में 12 वीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें कुल 210 छात्रों को विदाई दी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम सौरभ शुक्ला ने कहा कि इंटरमीडिएट के बाद छात्रों को कैरियर के संबंध में अनगिनत अवसर प्राप्त होंगे ऐसे में उन्हें अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की जरूरत है।
वहीं विशिष्ट एआरपी बलराम यादव एवं प्रधानाचार्य राजाराम अंम्बेश नें कहा कि छात्र जीवन काल में विदाई से दुख तो होता है लेकिन छात्र अपनी ऊर्जा को आगे की पढ़ाई में लगाकर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहें,जिससे परिवार तथा समाज का नाम रोशन हो सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंशिका मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस संस्थान से मिली सीख को जीवन में उतारें जिससे भविष्य बेहतर हो सके।कार्यक्रम को विद्यालय के प्रबंधक विजय नारायण पांडेय, प्रधानाचार्य एनबी यादव, शीतला प्रसाद दुबे प्रियंका यादव समेत कई अन्य शिक्षकों ने संबोधित किया।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जयशंकर त्रिपाठी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया।लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से मिलेगी सफलता - एसडीएम
February 11, 2024
0
Tags