अम्बेडकरनगर। 5 वर्षीय मासूम बालिका के साथ किशोर आरोपी द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया।
आलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक 5 वर्षीय बालिका को गांव का ही एक आरोपी 16 वर्षीय किशोर पहले फुसलाकर एकांत स्थान पर ले गया और उसके द्वारा दुष्कर्म का प्रयास बालिका के साथ किया गया।मामले की सूचना मिलते ही अलापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया और बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।