अंबेडकरनगर।शिक्षक के घर से चोरों ने लाखों रुपए की कीमत के जेवर तथा नगदी पार कर दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस टीम को देकर कार्रवाई की मांग किया है।
मामला जिले के बसखारी थाना अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी का है।बताया जाता है कि क्षेत्र के रांगेय राघव इंटर कॉलेज हंसवर में कार्यरत शिक्षक अमित प्रताप सिंह निवासी प्रतापगढ़ बुधवार को अपने परिवार के साथ पैतृक गांव प्रतापगढ़ में आयोजित शुभ कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, इस दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था।बताया जाता है कि चोरों ने दरवाजा तोड़कर लगभग चार लाख रुपए की कीमत के जेवर एवं 50 हजार रुपए की नगदी पार कर दिया।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।शिक्षक के घर में हुई लाखों रुपए की चोरी,पुलिस जांच में जुटी
February 08, 2024
0
Tags