अम्बेडकरनगर। पति की गैर मौजूदगी में विवाहिता से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जहांगीरगंज के एक गांव निवासिनी 28 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि गत 6 फरवरी की रात करीब 8 बजे वह घर में थी तभी आरोपी जगदीश पुत्र राजेन्द्र घर में घुस गया और पूछा कि उसके पति कहां हैं उसके यह बताने पर कि वह बाहर गए हैं तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करना शुरू कर दिया पीड़िता शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागी तो गांव के लोगो को आते देख आरोपी वहां से भाग निकला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घर में घुसकर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया था।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पति की गैरमौजूदगी में विवाहिता से छेड़छाड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
February 08, 2024
0
Tags