अम्बेडकरनगर। सरयू नदी में कूदी महिला को युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया। स्थानीय लोगों नें महिला को प्राथमिक इलाज के उपरांत परिवारीजनों को सौंप दिया।
मामला टांडा कोतवाली अंतर्गत मुबारकपुर इलाके से जुड़ा हुआ है।जहां शनिवार को कालीघाट के पास एक महिला ने सरयू नदी में चलांग लगा दिया।दूसरी तरफ खेती का काम कर रहे मंगरु मांझी महिला को डूबता देख नदी में उतर गया और महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। बताया जाता है कि महिला पारिवारिक कारणों से परेशान थी।सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने इलाज के उपरांत महिला को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।सरयू नदी में कूदी महिला को युवक ने बचाया,हो रही सराहना
February 17, 2024
0
Tags