अम्बेडकरनगर। आधी रात में पुलिस एवं बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी,घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बताया जाता है कि रविवार की रात में अलीगंज थाना क्षेत्र के इनामियां पुल के निकट अकबरपुर तथा अलीगंज की पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान अंतर्जनपदीय बदमाश विनय कुमार उर्फ बिन्नू को रोकने की कोशिश किया इसके बाद वह भागने लगा। घेराबंदी कर पुलिस टीम ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो विनय कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई में विनय कुमार के पैर में गोली लगी है।घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश विनय कुमार के विरुद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पंजीकृत है वह न्यायालय से जारी वारंट के बाद फरार चल रहा था।आधी रात में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
October 15, 2023
0
Tags