अम्बेडकरनगर।रामलीला दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर नजर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाने के लिए आलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने पद मार्च किया।
क्षेत्राधिकार राम बहादुर सिंह के नेतृत्व में रविवार को रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही बाजारों में अलग-अलग थानों के पुलिस बल के जवानों ने राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत क्षेत्र नगरपंचायत क्षेत्र में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बेचू सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।जहांगीरगंज में एसओ प्रदीप सिंह के साथ थाने से नरियावं बावली चौक तक पदमार्च किया।इसी के साथ प्रभारी निरीक्षक आलापुर पंडित त्रिपाठी के साथ तहसील से लेकर रामनगर, बहरामपुर तक पदमार्च कर पर्व उत्सव की गहमागहमी के बीच आम जनमानस में सुरक्षा का भाव जगाया। पद मार्च में रैपिड एक्शन फोर्स 91 बटालियन डी कंपनी के उप कमांडेंट प्रमोद सिरसिष्ट सहित अन्य अधिकारियों रमेश यादव इम्तियाज अली ने अपने जवानों का नेतृत्व किया।पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस के जवानों ने किया पैदल मार्च
October 15, 2023
0
Tags