अंबेडकरनगर। दुकान से वापस घर लौट रहे युवक की बाइक की डिक्की से अज्ञात चोरों ने 14000 रुपए चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दिया है।मामला आलापुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव के निकट का है।
जहां थाना क्षेत्र के चहोंड़ा शाहपुर निवासी महताब पुत्र नौशाद अहमद शुक्रवार की देर शाम मकरहीं बाजार से मीट मुर्गा काटने की दुकान बंद करके वापस लौट रहा था और मोलनापुर गांव के निकट मोबाइल पर किसी का कॉल आ जाने के चलते रुककर बात करने लगा इसी दौरान बाइक सवार दो चोरों ने डिक्की से 14000 रुपए चुरा लिया और भाग निकले।मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंडित त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।बाइक की डिक्की से चोरों ने उड़ाया नगदी,केस दर्ज
October 14, 2023
0
Tags