अम्बेडकरनगर। ट्रैक्टर-ट्राली एवं बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई,मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनाक्रम शाहगंज-मालीपुर मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ है।बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम जफरपुर मुर्गजार गांव के निकट बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकराकर गिर गए जिसमें शिवम यादव तथा बाइक पर बैठे रिशू यादव निवासी करमिसिरपुर के रूकुनपुर पुरवा निवासी की मौत हो गई।दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।