अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा रामपुर इण्डी पिण्डी (भीखपुर) में चल रहे बजरंग रामलीला का बतौर मुख्य अतिथि भाजपा रामनगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक निषाद ने कहा कि आज के समय में कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन करके अपने गौरवमयी इतिहास को प्रस्तुत किया जा रहा है वह सराहनीय है।आज की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों पर चलकर ही रामराज्य की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है,साथ ही साथ समाज में व्याप्त छुआछूत व ऊंच-नीच की भावना को भी खत्म किया जा सकता है।इस दौरान आनन्द गौतम ,अनिल सिंह, शशिभूषण पाण्डेय, भरत शर्मा ,आशुतोष निषाद ,संदीप शर्मा, मधुवन मौर्य ,विशाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, डॉ० एस पी मौर्य, दीपक कुमार ,इन्द्राज, सुधाकर गौतम, गुलाब निषाद, गणेश मिश्र ,सुधाकर ,शैलेष कुमार, रामलीला समिति प्रबंधक रोशन निषाद सहित रामलीला समिति के सभी सदस्यों समेत कई अन्य वरिष्ठ जन व भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ाने के लिए आगे आए युवा पीढ़ी
October 16, 2023
0
Tags