अम्बेडकरनगर। सिपाही का गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।वायरल वीडियो पर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिपाही के इस कृत्य की भर्त्सना किया है।
मामला जिले के कटका थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि रफीगंज पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही बिना वर्दी के हैदराबाद दुर्गा पंडाल के सामने पहुंचकर गाली-गलौज करता दिख रहा है। हालांकि अंबेडकरनगर पोस्ट दो दिन पहले वायरल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।स्थानीय लोगों के मुताबिक दुर्गा पंडाल के सामने गीत संगीत का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान पहुंचे सिपाही ने गाली गलौज किया जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध भी दर्ज कराया।