अम्बेडकरनगर।जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर में नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को इंटर मीडिएट के छात्रों का सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें व्याख्याता राजेश पांडे ने छात्रों को सफलता के बताते हुए कहा कि यदि कुछ हासिल करना है तो लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसके लिए लगातार प्रयास करना होगा।
यदि बच्चे अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करें तो जल्दी सफलता प्राप्त होगी। वहीं प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें आज ही से जल एवं विद्युत संरक्षण करना होगा नहीं तो आने वाली पीढ़ी को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को संकल्प दिलाया गया कि वह सभी भ्रूण हत्या रोकने के लिए समाज को जागरूक करेंगे।इस नवरात्र के अवसर पर सभी भैया बहनों ने अपनी 9 बुराइयों की आहुति देने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन हरिराम यादव ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डाक्टर राजेन्द्र सिंह,किरन,अमित पांडे, विज्ञान भूषण पाठक, सच्चिदानंद,महावीर,संतोष, अमन,ओमप्रकाश,शिखा आदि लोग उपस्थित रहे