अंबेडकरनगर। शराब की दुकान में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया,जिनके कब्जे से 6 पेटी देशी शराब बरामद हुई।बता दे कि 12- 13 अक्टूबर की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सिंघलपट्टी बाजार में स्थित देशी शराब की दुकान में सेंध लगाकर 30 पेटी शराब तथा हजारों रुपए की नगदी पार कर दिया था।
मामले में पुलिस टीम ने सेल्समेन नन्हे की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।बुधवार सुबह उप निरीक्षक विनीत सिंह हेड कांस्टेबल अजय यादव कांस्टेबल महेंद्र यादव,सुनील यादव, कृष्णानंद यादव एवं एसओजी टीम के उप निरीक्षक ताहिर खान समेत अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गढ़वल- कम्हरिया मुख्य मार्ग पर कम्हरिया के निकट बाइक सवार तीन युवकों को रोककर कड़ाई से पूछताछ किया।इस दौरान युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की बात को कबूला,जिनकी निशानदेही पर 6 पेटी देशी शराब गन्ने के खेत से बरामद की गई। शातिर चोरों की पहचान सुनील निषाद पुत्र हरिश्चंद्र निषाद निवासी बियसीपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ मंटू उर्फ सोनू पुत्र रामसजन निवासी इकौना खुर्द थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर लक्ष्मी नारायण पुत्र नंदलाल निवासी नरकटा जग्गासिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर के रूप में हुई।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बेचू सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया।पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,बड़ी घटना का हुआ खुलासा
October 18, 2023
0
Tags