अम्बेडकरनगर। घायल युवक को इलाज के लिए आर्थिक मदद जुटाकर सामाजिक कार्यकर्ता ने मिसाल कायम किया है,वही इलाकाई जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से भी लोगों में नाराजगी है।
बता दें कि आलापुर तहसील क्षेत्र के इटौरी बुजुर्ग गांव निवासी अनूप विश्वकर्मा बीते 8 जुलाई को हैदराबाद में छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता मित्रसेन के नेतृत्व में आलापुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में इलाज के लिए सहयोग जुटाया गया सोशल मीडिया पर लोगों से सहयोग की अपील की गई तो स्थानीय लोगों ने सहयोग किया वही गैर प्रांत में होने के चलते शासन द्वारा कोई मदद इलाज के दौरान नहीं उपलब्ध हो पाई।लोगों की मदद के बाद भी परिवार कर्ज तले दबा हुआ है।सामाजिक कार्यकर्ता मित्रसेन ने बताया कि आलापुर तहसील क्षेत्र के साथ-साथ जिले के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से बीमार लोगों के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिससे लोगों को दुश्वारियां न झेलनी पड़े।वहीं अनूप विश्वकर्मा के इलाज के लिए भागीरथ प्रयास करने वाले मित्रसेन एवं उनकी टीम की सराहना हो रही है।घायल को मौत के मुंह से बाहर निकाला,भागीरथ प्रयास की हो रही सराहना
August 17, 2023
0
Tags