अम्बेडकरनगर। रास्ते में गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया।मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के भगवत नगर इलाके का है। जहां गुरुवार की देर रात्रि मुख्य मार्ग पर गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से कृपाशंकर यादव(38वर्ष) निवासी पकड़ी भोजपुर तहसील टांडा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।स्थानीय पुलिस टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू कराया।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है।रास्ते में गिरे तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
August 17, 2023
0
Tags