अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत क्षेत्र राजेसुल्तानपुर तथा जहांगीरगंज में आवास के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है,जिस पर अध्यक्ष द्वय नें नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की बात कही है।
बता दें कि राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आवास के नाम पर अलग-अलग वार्डों में 5-10 हजार रुपए अवैध वसूली का मामला सामने आया है,जिसकी चर्चा नगर पंचायत क्षेत्र में हो रही है।वहीं नाम ना छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव से पहले तो जमकर वसूली की गई थी लेकिन मौजूदा समय में भी अवैध वसूली की जा रही है।इसके अलावा जहांगीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में भी आवास की पहली किस्त जारी होने के बाद दूसरी किस्त के लिए अवैध वसूली की जा रही है और पात्रों से धन उगाही का प्रयास भी किया जा रहा है। इस संबंध में जहांगीरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य से बात की गई तो उन्हें बताया कि यदि आवास के नाम पर कहीं कोई धन की मांग करता है तो तुरंत नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं जिससे कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके।वहीं राजेसुल्तानपुर चेयरमैन विनोद प्रजापति ने बताया कि यदि कहीं कोई अवैध वसूली करता है तो इसकी शिकायत तुरंत नगर पंचायत अध्यक्ष से करें जिस पर प्रभावी कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा वसूली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आवास के नाम पर की जा रही अवैध वसूली,ग्रामीणों में रोष
August 17, 2023
0
Tags