अम्बेडकरनगर। स्थानीय निवासी व उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचेपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत चन्द्रप्रकाश पाण्डे के आकस्मिक निधन पर शिक्षक नेताओं व अन्य लोगों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।
चन्द्र प्रकाश पाण्डे का कानपुर के अस्पताल में हृदय का गत दिवस ऑपरेशन हुआ था सफलतापूर्वक ऑपरेशन के करीब 4 दिन बाद अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ के दौरान अचानक उनका निधन हो गया।यह खबर सुनते ही शिक्षकों का इलाकाई लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई,पार्थिव शरीर लाए जाने पर सोमवार को जहांगीरगंज में स्थित उनके आवास पर पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि सरल व मृदुभाषी स्वभाव के चंद्रप्रकाश पांडेय के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय पांडे,पूर्व अध्यक्ष शांतिभूषण पांडे,मंत्री रामकेवल यादव एआरपी हरिप्रसाद चतुर्वेदी,कृष्ण चंद्र मिश्रा, शिवाकांत यादव,अनिल यादव अशोक तिवारी,आनंद दुबे,दिलीप यादव, संजय यादव,मोहम्मद मुन्तज़िम सहित अन्य तमाम शिक्षकों व सभासद बाल गोविंद त्रिपाठी आदि ने उनके आवास पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।रामबाग घाट पर हजारों नाम आंखों के बीच दिवंगत शिक्षक चंद्रप्रकाश पांडे का अंतिम संस्कार किया गया।