अंबेडकरनगर। सोमवार को अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ एवं अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा आलापुर तहसील अंतर्गत फत्तेपुर खास गांव में पहुंचे जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा बदले जा रहे जर्जर तार एवं विद्युत पोल के संबंध में कर्मचारियों को निर्देशित किया।
अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ ने कहा कि गांव में जर्जर तार एवं विद्युत पोल बदले जा रहे हैं जल्द ही सभी गांव को इस सुविधा से आच्छादित किया जाएगा।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे उपभोक्ता अपना बिल समय से जमा करें उन्हें बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। इस दौरान नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार ने विद्युत बदहाली एवं फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने में देरी तथा विद्युत रोस्टर के तहत हो रही अघोषित कटौती की समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग किया।वहीं सपा नेता सुरेंद्र श्रीवास्तव ने लो वोल्टेज तथा प्रत्येक माह अधिक विद्युत बिल भेजे जाने की शिकायत दर्ज कराया।जिस पर अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ट ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही विद्युत बदहाली की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा और विद्युत बिल में त्रुटि को भी सही किया जाएगा।इस मौके पर एसडीओ बृजेश कौशिक अवर अभियंता रवींद्र कुमार,अमरेंद्र त्रिपाठी के अलावा समाजसेवी अंकित पांडे सपा नेता विनय श्रीवास्तव समेत ग्रामीण एवं विद्युत कर्मी मौजूद रहे।गांव में पहुंचे अधीक्षण अभियंता, ग्रामीणों नें बयां किया दर्द
August 21, 2023
0
Tags