अम्बेडकरनगर। ग्राम रोजगार एकता संघर्ष समिति के तत्वावधान में रामनगर ब्लाक परिसर में सभी रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मियों ने मांगों के समर्थन में हुंकार भरी।पिछले हफ्ते ट्वीटर अभियान चलाने के बाद ब्लाक परिसर में शासनादेश निर्गत करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
मध्य प्रदेश, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर मानदेय बढ़ोतरी की मांग की। सभी कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट बीडीओ प्रमोद यादव को सौंपा।ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों का सम्मेलन किया गया था।जिसमें मुख्यमंत्री ने खुद ही मनरेगा कर्मियों और रोजगार सेवकों के लिए घोषणाएं की थी कि मनरेगा कर्मियों के लिए एक एचआर पालिसी एक माह में लाएंगे।ग्राम रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति से पहले उपयुक्त मनरेगा की सहमति लेनी होगी।ग्राम रोजगार सेवकों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के अन्य कार्यों को जोड़ा जाएगा।ईपीएफ समस्या, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर मानदेय बढ़ोतरी की जाएगी। दो वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक शासनादेश निर्गत नहीं किया गया। ऐसे में कुल 8 बिंदुओं पर संघर्ष शुरू किया गया है। पहले ट्वीटर अभियान और आज ज्ञापन दिया गया है। सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।इस मौके पर महामंत्री मनोज कुमार कोषाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्यक्ष विनोद तिवारी सुभाष विश्वकर्मा,शैलेंद्र प्रताप वर्मा,अनिल कुमार पाल, अनुराधा,ललिता मौर्य,सरला,पूनम,रेखा,कृपाशंकर, रंजना,प्रदीप,सुनीता देवी,पूनम यादव,ममता शुक्ला समेत बड़ी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।