अम्बेडकरनगर सामुदायिक शौचालय में कार्यरत केयर टेकर ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में पिटाई का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है, हालांकि पुलिस के मुताबिक मामले की जानकारी है लेकिन तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।
घटनाक्रम जहांगीरगंज विकासखंड परिसर से जुड़ा हुआ है।बताया जाता है कि जहांगीरगंज थाना अंतर्गत तिलकटंडा गांव निवासिनी महिला सफाई कर्मी गीता देवी ने आरोप लगाया है कि वह बुधवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंची थी इसी दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पिटाई करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिसमें महिला का सिर फटा हुआ है स्थानीय लोगों ने मौके पर बीच बचाव किया तथा मामले की सूचना पुलिस टीम को दी गई। घायल महिला का प्राथमिक उपचार जहांगीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बेचू सिंह ने बताया कि मामले की मौखिक जानकारी प्राप्त हुई है अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।