अम्बेडकरनगर। करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई।किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर चक फरीदपुर गांव का है।जहां बुधवार की सुबह राजितराम पुत्र कन्हई घर में स्थित नल से पानी भर रहे थे इसी दौरान मोटर के जरिए नाल में उतरे करंट से बुरी तरह झुलस कर गिर गए आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।करंट की चपेट में आने से किसान की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
August 23, 2023
0
Tags