Type Here to Get Search Results !

अघोषित विद्युत कटौती से दुश्वारियां झेल रहे हैं ग्रामीण

अम्बेडकरनगर ।आलापुर तहसील क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई।मनमानी कटौती से आम जन मानस त्रस्त हो गया है।विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली सिर्फ वसूली व कार्रवाई तक सिमट कर रह गई है,जिसके चलते लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

आलापुर के अधिकांश हिस्सों में विद्युत उपकेंद्र रामनगर के आधा दर्जन फीडरों आलापुर टाउन,कोल्ड स्टोर,जहांगीरगंज,बिडहर, माडरमऊ,अरमा के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है। सरकारी निर्देशों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे की आपूर्ति होनी चाहिए वह भी रात मे कटौती नहीं होनी चाहिए जबकि वर्तमान में करीब पखवाड़े भर से आपूर्ति व्यवस्था यहां की छिन्न-भिन्न हो चुकी है रोस्टर का पता नहीं 24 घंटे में कुल आपूर्ति 6 से 8 घंटे तक सिमट कर रह गई है। दिन भर बिजली मिल पाना मुश्किल तो रहता ही है देर शाम को भी बिजली गुल हो जाना आम बात हो गई है। आपूर्ति रात में होती है तो हर घंटे आधे घंटे पर ट्रिपिंग शुरू हो जाती है।एक बार ट्रिपिंग हुई तो घंटे दो घंटे बाद ही बिजली आती है। गत शनिवार व रविवार की रात भर भी यही हाल रहा। तड़के ठप हुई आपूर्ति सुबह करीब साढ़े आठ बजे बिजली आई और 9:30 बजे फिर कट गई । फिर तो भीषण गर्मी व उमस के बीच दिन भर का हाल तो सबके लिए मुश्किलों भरा रहता ही है ।लो वोल्टेज की समस्या अलग ही रहती है।यह हाल तब है जब रामनगर विद्युत उपकेंद्र परिसर से ही आलापुर डिवीजन भी संचालित हो रहा है और अधिशाषी अभियंता से लेकर एसडीओ,अवर अभियंता तक के सीनियर अधिकारी भी यहीं बैठते हैं फिर भी अंधाधुंध कटौती से बेपरवाह विभागीय जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्र में वसूली व कार्रवाई को प्राथमिकता में शुमार किए हुए हैं जिससे लोगों में शासन सत्ता के प्रति भी आक्रोश बढ़ रहा है।आपूर्ति व लाइन खराबी दूर करने में की जा रही मनमानी को लेकर गत दिनों उमरी भवानीपुर के पूर्व प्रधान गंगाधर दूबे व भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्याम नाथ शुक्ला को भी समर्थकों के साथ धरने पर बैठना पड़ा,यही आक्रोश गत दिनों भी देखना पड़ा था जब लखनडीह अनुसूचित जाति की बस्ती के लोग सड़क पर उतर आए थे और बिजली उपकेन्द्र पर जमकर हंगामा करते हुए रोड जाम किया था बावजूद इसके विभागीय जिम्मेदार इससे सबक लेने को तैयार नहीं दिखते।एसडीओ बृजेश कौशिक के मुताबिक रविवार को 9 घंटे की तथा सोमवार को 6 घंटे की रोस्टिंग कटौती ऊपर से की जा रही है बाकी समय में सुचारू ढंग से बिजली आपूर्ति किए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415145202

Below Post Ad