अम्बेडकरनगर। युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया जानें का आरोप लगाया है।एसपी एके सिन्हा के आदेश पर राजेसुल्तानपुर थानें में तैनात सिपही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
हंसवर थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने इसकी पुष्टि किया है।बता दें कि पड़ोसी जिले आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासिनी एक युवती नें आरोप लगाया है कि लगभग तीन वर्ष पूर्व हंसवर थाने में तैनात सिपाही अजय यादव से उसका संपर्क हो गया था।जिसके बाद सिपाही ने युवती को कई बार अपनें कमरे पर बुलाकर कई बार दुष्कर्म किया।युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो सिपाही ने गत जून माह में कोर्ट मैरिज कर ली,लेकिन कोर्ट मैरिज के बाद से आरोपी सिपाही ने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दिया।इतना ही नहीं आरोपी सिपाही ने बातचीत भी बंद कर दिया।सिपाही से परेशान युवती नें थानें में शिकायत दर्ज कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।जिसके बाद पीड़िता नें पुलिस अधीक्षक एके सिन्हा से न्याय की गुहार लगाया।एसपी के आदेश पर हंसवर पुलिस टीम ने सिपाही अजय यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।कोर्ट मैरिज के बाद सिपाही ने युवती को दिया धोखा,केस दर्ज
August 21, 2023
0
Tags