अम्बेडकरनगर।बीडीओ से मिलने ब्लाक मुख्यालय गई महिला व उसके सहयोगी की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
राजेसुल्तानपुर के तेन्दुआईकला में स्थित जहांगीरगंज ब्लाक मुख्यालय पर तिलकटण्डा निवासी गीता देवी बुधवार को विनीता निषाद, फूलमती, सोना देवी, संगीता, शीला, सुजाता देवी व सुनीता के साथ खंड विकास अधिकारी से मिलने गई थी आरोप है कि वह सभी ब्लाक परिसर में कार्यालय के सामने खड़े थे तभी खरुवांव ग्राम प्रधान पति आरोपी श्याम मोहन सिंह व उसी गांव के आए और यहां क्यों भीड़ लगाई हो कहते हुए वहां से हटने को कहा विरोध करने पर गाली गलौज व जाति सूचक शब्द से अपमानित करते हुए दोनों आरोपी बाल पकड़कर मारने लगे, पीड़िता चिल्लाते हुए बीडीओ आफिस में घुस गई बचाव में विनीता निषाद आईं तो आरोपी श्याम मोहन सिंह ने आफिस की कुर्सी उठाकर उसे मार दिया जिससे उसका सर फट गया। आरोप है कि दोनों आरोपी उन दोनों को तब तक बुरी तरह मारते रहे जब तक दोनों मरणासन्न नहीं हो गई। मौके पर और लोग पहुंच गए तो दोनों की जान बच पाई । बाद में आरोपी गाड़ी में रखी अपनी बंदूक से दागने व जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने एंबुलेंस के जरिए दोनों घायल महिलाओं को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी जहांगीरगंज पहुंचाया।थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के प्रयास,मारपीट, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।महिला की पिटाई मामले में प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध केस दर्ज
August 24, 2023
0
Tags