अम्बेडकरनगर। जिले के नवसृजित नगर पंचायत क्षेत्र जहांगीरगंज को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिला है जिस पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जताई है,वही अध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
बता दें कि नवसृजित नगर पंचायत क्षेत्र जहांगीरगंज के विकास के लिए शासन स्तर पर भी प्रयास किया जा रहा था।जिसके क्रम में अध्यक्ष सुनीता देवी एवं प्रतिनिधि सुनील कुमार के द्वारा नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया गया। अध्यक्ष सुनीता देवी एवं प्रतिनिधि सुनील कुमार के अथक प्रयासों के बाद पंडित दीनदयाल आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत जहांगीरगंज नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिया गया जिसका पत्र भी शासन द्वारा जारी किया गया है,इसके अलावा प्रदेश की 13 अन्य नगर पंचायतों को भी आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिया गया।चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार ने कहा कि जहांगीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएंगी।आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर बांटी मिठाई
August 25, 2023
0
Tags