बारिश के चलते तापमान भले ही काम हो गया हो लेकिन उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी में तेज हो गई है।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर राजपाल कश्यप पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा सयुस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदुम्न यादव उर्फ बबलू समेत सैकड़ो नेताओं ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में जनसंपर्क कर सहयोग तथा समर्थन की अपील किया सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दावा किया कि भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी से आम जनता बेहद परेशान है ऐसे में घोषी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की ऐतिहासिक जीत होगी।