अम्बेडकरनगर। छप्पर गिरने से खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान की मौत हो गई, किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत मदैनिया गांव का है।बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि में प्रतिदिन की भांति गांव निवासी वेद प्रकाश (46 वर्ष)पुत्र भोनई खेत में फसल की रखवाली करने गया था इसी दौरान खेत के बगल स्थित छप्पर में सोते समय छप्पर गिरने से वेदप्रकाश की मौत हो गई।छप्पर पर रात में कब गिरा, इस बात का पता नहीं लग सका।शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने छप्पर गिरा देखा और मामले की सूचना पुलिस टीम को दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बेचू सिंह यादव ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।