Type Here to Get Search Results !

मंत्री जी ! एक नजर इधर भी डाल देते तो ....

मंत्री जी ! कहा जाता है कि सड़कें विकास का आईना होती हैं। सड़कों की सूरत देखकर ही क्षेत्र की प्रगति का अंदाजा लगाया जा सकता है। आप से गुजारिश है कि एक नजर तहसील क्षेत्र आलापुर की खस्ताहाल सड़कों पर भी डाल लेते तो शायद आप इन सड़कों के भी अच्छे दिन आ जाते।जी हां ! यह गुहार आलापुर तहसील क्षेत्र के वाशिन्दों ने जिले में आए लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद से लगाई।

आलापुर तहसील क्षेत्र में कहीं पर पिछले छह सालों से टूटी सड़कें मरम्मत की बाट जोह रही हैं तो कहीं पर आठ साल से लेकिन इन सड़कों के पुनरुद्धार के लिए न तो सियासत ही और न सिस्टम की कुंभकर्णी नींद टूट रही है। हजारों लोग रोजाना इन क्षतिग्रस्त सड़कों पर सरकार और जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए यात्रा करने को मजबूर हैं। आलापुर क्षेत्र की सबसे अधिक दयनीय हालत और क्षतिग्रस्त सड़कों में शुमार देवरिया बाजार से गिरैया बाजार और भभौरा से भवनाथपुर सड़क है। ये दोनों ही सड़कें पिछले छह साल से सरकार और सिस्टम की उपेक्षा का शिकार हैं।भभौरा से भवनाथपुर होकर अतरौलिया जाने वाले सड़क की दशा यह है कि इस पर हर कदम पर दो दो तीन फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिन पर चलना अपनी जान को जोखिम में डालना है। यही हाल देवरिया से गिरैया बाजार जाने वाली सड़क का है। पूर्व विधायक अनीता कमल तथा पूर्व विधायक त्रिवेणी राम के गृह क्षेत्र की यह सड़क पिछले छह सालों से स्थानीय नागरिकों को दर्द दे रही है लेकिन उसका कोई पुरसाहाल नहीं है। सरकार ने छह साल में हर साल गढ्ढा मुक्त अभियान चलाया लेकिन इन दोनों ही सड़कों की सूरत सवारने का सुधि जिम्मेदारों द्वारा नहीं ली गई। इसी तरह से मदैनिया से इटौराढ़ोलीपुर व सरायहंकार जाने वाली सड़क पर भी चलना दुश्वार हो गया है। इटौराढ़ोलीपुर से सरायहंकार जाने वाली सड़क पर तारकोल वाला मरम्मती मरहम- पट्टी दस साल पहले हुआ था। जिसके बाद इस सड़क की सुधि किसी ने नहीं ली। कम्हरिया मुख्य मार्ग से गोपापुर लिंक मार्ग वाली सड़क भी तीन साल से खराब है। रामनगर से अशरफाबाद होकर बिड़हर जाने वाली, हुसैनपुर से सुतहरपारा,तथा सरयूनगर से चांडीपुर जाने वाली सड़क बेहद खस्ताहाल है।शुक्रवार को जिले में पहुंचे लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने समीक्षा बैठक के दौरान गड्ढायुक्त सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415145202

Below Post Ad