अम्बेडकरनगर।गत दिवस प्राथमिक विद्यालय ऊंचेपुर के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश पांडे का इलाज के दौरान निधन होने पर शिक्षक संघ ने शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय देवरिया बाजार में शोकसभा का आयोजन किया।
आयोजन के दौरान 2 मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।बाद में संघ के पदाधिकारियों द्वारा मृतक प्रधानाध्यापक के घर पहुंच कर उनकी पत्नी को 51 हजार की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से प्रदान किया।उक्त मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय पांडे, मंत्री रामकेवल यादव ,कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव तिवारी, संरक्षक शांतिभूषण पांडे, पूर्व अध्यक्ष जसवंत सिंह,जगन्नाथ मौर्य,पुष्पेंद्र दुबे,आनंद दुबे, डॉक्टर विजेंद्र तिवारी,मोहम्मद मुन्तजिम,राममिलन गुप्ता,राजेश शुक्ला,कृपाशंकर तिवारी,सुमित दुबे,मित्रसेन यादव,अनिल कुमार सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।