अम्बेडकरनगर ।प्रधान प्रतिनिधि एवं उसके सहयोगी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया इसके उपरांत क्षेत्राधिकारी आरबी सिंह ने मामले में प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
बता दें कि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेन्दुआईकला में स्थित जहांगीरगंज ब्लॉक मुख्यालय परिसर में गत बुधवार को गीता देवी एवं विनीता की पिटाई कर दी गई थी जिसमें तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन सिंह एवं उनके सहयोगी शैलेष सिंह के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था , इसी मामले को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने आलापुर में क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किया।जिस पर क्षेत्राधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है बयान दर्ज किया गया है जल्द ही अन्य कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।