Type Here to Get Search Results !

Basti News: बस्ती में नवरात्रि डांडिया उत्सव में भक्ति भाव से झूमे दर्शक

 बस्ती में नवरात्रि डांडिया उत्सव में भक्ति भाव से झूमे दर्शक

बस्ती । नवरात्रि, विजयादशमी पर्व पर कल्चरल क्वेस्ट नृत्य धाम के मास्टर शिव के संयोजन में आयोजित डांडिया नृत्य में भारतीय संस्कृति, कला के विविध रूप जीवंत हुए. डांडिया रास, धुंची, गरबा के विभिन्न स्वरूपों को कलाकारों व विभिन्न परिवारों के लोगों ने साकार किया. दर्शकों ने इसका खूब आनंद लिया। जिला अस्पताल के निकट एक लॉन के सभागार में डांडिया रास का आयोजन हुआ। 

इस दौरान लोगों ने रंगीन डांडिया, ताली और डंडे से गरबा और मिट्टी के पात्र में नारियल, जलता कोयला, कपूर और हवन सामग्री रखकर धुनुची को हाथ में पकड़कर नृत्य किया। इस दौरान महिलाएं देर रात तक गरबा नृत्य, डांडिया और धुनुची के साथ खूब झूमी।

कार्यक्रम का आरम्भ

कार्यक्रम का आरम्भ अतिथि राना दिनेश प्रताप सिंह, सुभाष जोशी और राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य डॉ. नवीन श्रीवास्तव, डा. शैलजा सतीश, आशीष गुप्ता, अभिषेक ओझा, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ अविनाश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर देवीे प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर शिव ने किया। आंशी, शालिनी, काव्या, माही, तनिष्क, प्रियंका, ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं। नवरात्रि डांडिया उत्सव में बेहतर प्रस्तुति देने वालों अर्चना वर्मा, शबी श्रीवास्तव, प्रिया तिवारी, आरती, लक्ष्मी के समूह, राहुल, महिमा सिंह औरं रंजना यादव को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया।


नवरात्रि डांडिया उत्सव में मुख्य रूप से 

नवरात्रि डांडिया उत्सव में मुख्य रूप से शुभम गुप्ता, देवेश चौधरी, आदित्य सोनकर, कमलेश, शुभम वर्मा, अंशिका वर्मा, खुशी मल्होत्रा, हरप्रीत कौर, सुधा, पिंकी, अरिहन्त, रामानन्द, प्रतीक्षा दूबे, प्रियांशी पाल, सचिन मिश्र शास्त्री, अदिति तिवारी, कल्पना चौधरी, खुशी, गरिमा, सिद्धार्थ, राधे, राधिका, अभय, रेखा के साथ ही बड़ी संख्या में अनेक परिवारों के लोग शामिल रहे।  

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415145202

Below Post Ad