Type Here to Get Search Results !

लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़नें से मिलेगी सफलता - सुनील कुमार

अम्बेडकरनगर। फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कॉलेज जहांगीरगंज में जूनियर छात्रों द्वारा 12 वीं के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार नें मौर्य कहा कि छात्रों को हमेशा अपने सुनहरे भविष्य के लिए चिंतित रहना चाहिए क्योंकि 12 वीं के बाद उनके समक्ष भविष्य की समस्या आ जाती है अगर वह मेहनत व लगन के साथ तालीम हासिल करेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति होगी।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मिस दरख्शा अंजुम ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से छात्र अपनी मेहनत और संघर्ष के बलबूते पर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इकरामुद्दीन अंसारी ने कहा कि विदाई शब्द संवेदनाओं से परिपूर्ण हैं जो हमें सोचने के लिए बाध्य कर देता है हमारे सम्मुख ना जाने कौन सी परिस्थिति होगी परिस्थिति को मार्ग में बाधा नहीं बनने देना चाहिए। विषम परिस्थितियों में भी क्षमता अनुसार कार्य करने के प्रवृत्ति ही व्यक्ति में निखार लाता है।उक्त कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद हारुन अंसारी नें स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद तौफीक अंसारी ने सभी विद्यार्थियों की सफलता की कामना की तथा उन्हें उत्तम शिक्षा प्राप्त करने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा से ही स्वस्थ और गुणीं समाज का निर्माण होता है।इस अवसर पर छात्राओं में आकर्षित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उक्त मौके पर युवा समाजसेवी रेहान बरकाती, अंकित पाण्डेय, राहुल जायसवाल, हयात मोहम्मद भल्लू भाई,मास्टर मुंतज़िम अंसारी, मास्टर अवधेश यादव,विवेक वर्मा,रोहित सिंह चन्दजीत मौर्य, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415145202

Below Post Ad