अंबेडकरनगर।शुक्रवार को जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर में विक्रमजीत वर्मा संकल्प छात्रवृत्ति परीक्षा में स्थान बनाने वाले मेधावियों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है,लक्ष्य के सापेक्ष मेहनत सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होती है।उन्होंने मेधावी छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा ने कहा कि छात्रवृत्ति परीक्षा के माध्यम से जनपद के मेधावी छात्रों को पटल पर लाकर आगे बढ़ने का प्रयास किया जाता है। वही प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में परीक्षा भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य रामबेलास यादव ने किया।इस परीक्षा में कुल 273 छात्रों ने हिस्सा लिया था।जिसमें अचिन को प्रथम,देवेश पांडेय को द्वितीय,आयूषी सिंह यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसके अलावा शिवा,शौर्य प्रताप,अंश पाल,गुनगुन पांडेय, अर्पित मौर्य, श्वेता मौर्य,निधि त्रिपाठी,सपना,रिया अग्रहरि, आंचल यादव को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।मेहनत एवं लगन के बलबूते मिलती है सफलता - चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा
February 16, 2024
0
Tags