अम्बेडकरनगर।महिला स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से प्रसव के दौरान गर्भस्थ शिशु की मौत के बाद प्रसूता के परिवारजनों ने पीएचसी पर जमकर हंगामा किया।
अधीक्षक ने वेतन रोकने की संस्तुति के साथ ही मांगा स्पष्टीकरण।सोमवार को इन्दईपुर निवासी राजकुमार की पत्नी नीलम को प्रसव वेदना शुरू होने के उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर लाया गया जहां रात करीब 8 बजे प्रसव के दौरान ही गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो गई जिसके बाद प्रसव कक्ष में तैनात महिला कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रसूता के पारिवारीजनो ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया और जिम्मेदार नर्सों पर कार्रवाई की मांग की गई। मौके पर पहुंचे अधीक्षक डॉक्टर आशीष राय ने कार्रवाई का भरोसा दिया तो पारिवारीजन माने और प्रसूता को दूसरी जगह अस्पताल ले गए।इधर अधीक्षक ने स्टाफ नर्स सपना व गीता तथा नर्स मेंटर सीमा को प्रथम दृष्टया लापरवाही का जिम्मेदार मानते हुए तीनों का वेतन रोकने के लिए सीएमओ को लिखा साथ ही तीनों से स्पष्टीकरण की नोटिस भी जारी कर दिया।अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि अस्पताल में जरुरी दवाओं का स्टाक कंप्लीट होने के बावजूद भी उक्त नर्सों ने प्रसूता के तीमारदारों को बाहर से दवा मंगवाया था। विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है।अस्पताल में गर्भस्थ शिशु की मौत पर परिजनों नें किया हंगामा
February 13, 2024
0
Tags